झाबुआ

यातायात विभाग ने नियमों से युक्त पेंपलेट आमजन को वितरित किए…

Published

on

झाबुआ – पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार , पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे 32 वा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत पूरे माह को ट्रैफिक माह के रूप में मनाया जाए । इस.आदेश का पालन करते हुए यातायात विभाग ने यातायात नियमों से युक्त पेंपलेट आमजन को वितरित किए और अपील की , कि इन नियमों का पालन करें ,जिससे उनके जीवन की सुरक्षा हो सके ।

यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह मुजाल्दे ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत ,तीसरे दिन विभाग ने यातायात नियमों से युक्त पेंप्लेट शहर के मुख्य बाजारों में ,बस स्टैड, आवाजाही करते हुए वाहन चालकों को रोककर वितरित किए और समझाइश दी के वे इन नियमों का पालन कर जीवन को सुरक्षित रखे । पेंपलेट में विशेष रुप से …शराब पीकर वाहन न चलाएं ….हमेशा रोड के बायें साइड चलिए…..तेज गति से वाहन नहीं चलाएं ……अपने वाहनों के पीछे रेडियम पट्टी लगाए….. मोड़ पर ओवरटेक न करें… ओवरटेक करते समय सामने देखें …….हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने ……..18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वाहन चलाना गैरकानूनी है ……..बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं …..आदि अनेक नियमों से युक्त पेंपलेट आमजन को वितरित किए । यातायात प्रभारी ने आमजन से अपील भी की है वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें , क्योंकि कि आपका जीवन, आपके परिवार ,समाज एवं देश की संपत्ति है इसकी रक्षा करना ,आपका अधिकार ही नहीं ,कर्तव्य भी है । इस पेंपलेट वितरण में यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह मुजाल्दे के अलावा सहायक उपनिरीक्षक लोकेंद्र खेड़े, सब इंस्पेक्टर राम सिंह मालवीय ,प्रधान आरक्षक रामलाल ,आरक्षक दिनेश, संतोष ,संजय व चालक मुकेश उपस्थित थे ।

 

Trending