झाबुआ

राम भक्तों ने मंदिर निर्माण के लिए खोली तिजोरी……..

Published

on


झाबुआ। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ निर्माण हेतु राम भक्तों द्वारा निधि संग्रहण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत संपूर्ण भारत में तीर्थ क्षेत्र के प्रचार-प्रसार हेतु भव्य प्रभात फैरी एवं रैलियां निकालने के बाद अब आमजनों से आग्रह किया जा रहा है व अपील की जा रही है की स्वेच्छा अनुसार तीर्थ निर्माण हेतु समर्पण निधि प्रदान करें ।इसी कड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री ने भी मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि प्रदान की ।


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति झाबुआ के सदस्य डॉ वैभव सुराणा व मनोज अरोरा ने बताया कि करोड़ो भक्तों की आस्था एवं श्रद्धा के केंद्र मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के तीर्थ हेतु जन-सहयोग अभियान चलाया जा रहा है। झाबुआ जिले में भी यह अभियान व्यापक स्तर पर चल रहा है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण महाभियान समिति एवं श्री राम भक्त घर-घर जाकर श्री राम तीर्थ हेतु स्वेच्छा से निधि एकत्रितकरण का कार्य कर रहे है। जिले में राम भक्तों द्वारा इस अनुपम एवं श्रेष्ठ कार्य हेतु खुलकर निधि समर्पण कर मर्यादा पुरूषोत्म भगवान श्री राम के प्रति अपनी समर्पण भावना को प्रकट किया जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक व परिवारजन समर्पण निधि का चेक प्रदान करते हुए ।


भाजपा जिलाध्यक्ष ने 1 लाख की निधि प्रदान की….
इसी क्रम में जिले के रंभापुर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक एवं उनके परिवारजनों की ओर से इस पुण्य कार्य में सहयोग प्रदान करते हुए 1 लाख रू. की समर्पण निधि का चेक संग्रहण समिति को बनाकर प्रदान किया गया। इस दौरान श्री नायक एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। इस हेतु समिति की ओर से उनका आभार प्रकट किया गया ।

भाजपा जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया व परिवारजन समर्पण निधि का चेक प्रदान करते हुए…।

भाजपा जिला महामंत्री ने रु.101000 की निधि प्रदान की……।

इसी क्रम में जिले के मेघनगर में भाजपा युवा नेता व जिला महामंत्री श्री प्रफुल्ल गादीया एवं उनके परिवारजनों की ओर से, इस तीर्थ निर्माण में सहयोग प्रदान करते हुए रुपए 1 लाख 1 हजार की समर्पण निधि का चेक बनाकर प्रदान किया गया ।.समिति के सदस्यों ने परिवार जनों का आभार प्रकट किया ।

Trending