झाबुआ – 32 वा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात विभाग ने SPC के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी, तत्पश्चात बच्चों ने यातायात नियमों से युक्त पर्चे बांटे और इनके परिपालन में आमजनों से अपील की …।
सुबह करीब 11:00 बजे यातायात विभाग ने स्पेशल पुलिस कैंडिडेट (SPC) के बच्चों को स्थानीय ट्रैफिक गार्डन पर यातायात नियमों की जानकारी दी । यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर रामसिंह मालवीय ने बच्चों को गार्डन पर चिन्हित जेबरा क्रॉसिंग पर बताया , वाहन चलाते समय रोड पर ज़ेबरा क्रॉसिंग हो तो ,वाहन की गति को धीरे कर लेना चाहिए और उसके बाद गति अवरोधक पर वाहन को धीरे से निकालना चाहिए, जिससे वाहन का संतुलन बना रहे । इसके बाद विभिन्न सिग्नल के बारे में भी विस्तृत रूप से बच्चों को बताया.व दिशा सूचक के बारे में भी बताया । इसके बाद यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह मुजाल्दे के नेतृत्व में. SPC के बच्चों ने ट्रैफिक गार्डन के बाहर रोड के दोनों साइड पर खड़े होकर ,ट्रैफिक जवानों के साथ यातायात नियमों के पर्चे ,आवाजाही करते वाहन चालकों को बांटे और सभी वाहन चालकों से अपील भी की , कि वह इन यातायात नियमों का पालन करें और अपने जीवन को सुरक्षित रखें । सभी बच्चों ने एक साथ ,एक स्वर में सभी दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की । यातायात नियम के पर्चे वितरित करते समय कई बच्चों ने चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की बात भी कही , जिसे सुनकर वाहन चालकों ने सीट बेल्ट भी लगाएं । सभी बच्चों ने दो पहिया वाहन चालकों से विशेष रूप से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की बात पर जोर दिया । इस वितरण में यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह मुजाल्दे के अलावा सहायक उपनिरीक्षक लोकेंद्र खेड़े, सब इंस्पेक्टर राम सिंह मालवीय ,प्रधान आरक्षक रामलाल ,आरक्षक दिनेश, संतोष ,संजय व चालक मुकेश उपस्थित ।