झाबुआ

युवा कलाकार आशीष पांडे ने सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर पेपर कटिंग कर उनका पोर्ट्रेट बनाया

Published

on


झाबुआ— लोकरंग झाबुआ के युवा कलाकार, अनेक विधाओं में पारंगत आशीष पाण्डे हर बार अपने हुनर से नई कला को विकसित करते है। इस बार उन्होंने पेपर कटिंग कर पोर्ट्रेट आर्ट को निखारा है।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर आशीष ने पेपर कटिंग करके उनका पोर्ट्रेट बनाया ओर देश वासियों को अपनी कला के माध्यम से जयंती की बधाई। इस आर्ट में पेन कटर की सहायता से पेपर को कट करके इस कला को उकेरा जाता है जो कि आशीष ने बहुत ही खूबसूरती से अपनी कला को निखारा है। उन्होंने इसके पहले अपने जीवन साथी के साथ अपना पोर्ट्रेट उकेरा है ओर आगे भी इसी कला में अनेक पोर्ट्रेट बनाएंगे। आशीष ने पूर्व में चॉक, मिट्टी, रेत, गौबर, पत्थर, लकड़ी, पेंटिंग, कार्टून एवं विभिन्न रंगों के माध्यम से अपनी कला को समाज में जन जन तक पहुचाया है।

Trending