झाबुआ

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लक्ष्य तय

Published

on

झाबुआ, 18 जून 2021। सहायक संचालक उद्यान ने अवगत कराया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप 220.20 हेक्टेयर, मिनी स्प्रिंकलर 105.01 हेक्टेयर एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर हेतु 100.00 हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रकार जिले को कुल 425.01 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में जिले के कोई भी किसान भाई जिनके नाम की कृषि भूमि है। वह इस योजना के तहत ड्रिप, मिनी स्पिं्रकलर एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर स्थापित करने वाले सभी वर्ग के बडे कृषकों को 45 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है एवं सभी वर्ग के छोटे कृषकों को 55 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। शेष 45 एवं 55 प्रतिशत राशि कृषकों को कृषक अंश के रूप में जमा करनी होगी। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विकास खण्ड स्तर पर स्थापित शासकीय नर्सरियों पर जाकर सम्पर्क किया जा सकता है एवं जिला कार्यालय कालेज रोड सहायक संचालक उद्यान झाबुआ में भी आकर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में लाभ लेने हेतु डच्थ्ैज्ै पोर्टल पर पंजीयन कराया जाकर लाभ लिया जा सकता है। जिसके लिए पासपोर्ट साईज की फोटो, खाता खसरा नकल, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक पास बुक की छायाप्रति की आवश्यकता होगी।
संदेश- दो गज की दूरी माॅस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना।

Trending