झाबुआ

राणापुर व पारा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई

Published

on

झाबुआ, 23 जून 2021। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत जिले में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण कारवाही संपादित की जा रही है खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि राणापुर एवं पारा में औचक निरीक्षण कर दुकानों से खाद्य सामग्री की जांच की जा रही है साथ ही राणापुर में नमकीन निर्माता जय बजरंग नमकीन नमकीन निर्माण का निरीक्षण किया गया जहां से नमकीन निर्माण में प्रयुक्त बेसन का नमूना जांच वास्ते लिया गया है। साथ ही पारा में सुबह राजगढ़ रोड स्थित श्री विश्वकर्मा दूध डेरी का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर दुकान में लगभग 30 किलोग्राम में रखे पनीर का मापक स्तर की जांच वास्ते नमूना लिया गया। भोपाल स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में लगातार अभियान चलाया जा कर सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं के खाद्य पंजीयन लाइसेंस बनवाए जाएंगे। साथ वह सभी दुकानदार जिनके द्वारा पूर्व में लाइसेंस प्राप्त किया गया है। वह भी अपने लाइसेंस की वैधता अवधि समाप्ति पूर्व नवीनीकरण करवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान समस्त दुकानदारों जिनके द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करवाया गया है के विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी।
संदेश- दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना।

Trending