अपना MP

15 आक्सीजन कंसंटेटर ट्रांस फार्म रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र को प्रदान

Published

on

अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया
झाबुआ, 23 जून 2021। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो में सहायता एवं मदद करने के लिये निरन्तर ही जिला प्रशासन को सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज प्रातः ट्रांस फार्म रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा 15 आक्सीजन कंसंटेटर जिला प्रशासन की तरफ से अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डाॅ. जे.पी.एस.ठाकुर एवं श्री सुहेल अहमद जिला प्रबन्धक ट्रांस फार्म रूरल इंडिया फाउन्डेशन द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया। यह आक्सीजन कंसंटेटर पीएचसी पारा को-3, पीएचसी कालीदेवी-3, पीएचसी मदरानी को-2, पीएचसी पीथनपुर को-2, पीएचसी मेघनगर को-3, पीएचसी रंभापूर को-2, प्रदान किये गये। इस दौरान प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।
संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

Trending