अपना MP

जिले में गरीब लोगों के लिए निशुल्क राशन कलेक्टर द्वारा हरी झंडी देकर वाहन को रवाना किया

Published

on

झाबुआ, 24 जून 2021। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में जहां कठोर मेहनत के उपरांत भी अपनी सामग्री का विक्रय नहीं कर पा रहे एवं रोजगार के कोई अन्य साधन नहीं होने के कारण उन्हें भोजन की समस्या से सामना करना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से भी इस संक्रमण काल में अपना सहयोग अपना कर्तव्य समझकर कार्य कर रहा है। आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा इस खाद्यान्न, सूखा राशन से भरी वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया । श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि आप जिसे भी यह सामग्री वितरण करेंगे उनसे वैक्सीनेशन करवाया है या नहीं यह जानकारी प्राप्त कर लें और उन्हें वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करें। झाबुआ जिले में रिलायंस फाउंडेशन व कोविडण् 19 एक्शन कोलाब के सहयोग से 800 परिवारों को सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है । यह राशन जिले के गरीब लोगों के लिए दिया जा रहा है । प्रति परिवार 10 किलो राशन दिया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देना व समाज को जागरूक करना प्रमुख लक्ष्य है। सारा सेवा संस्था के सहयोग से जिले के गठित परिवारों को वितरण किया जावेगा ।
इसके अतिरिक्त सारा संस्था द्वारा स्थानीय भीली भाषा में वैक्सीनेशन जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार रथ रवाना किया गया स संस्था के निर्देशक श्री जिमी निर्मल द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के सहयोग और मार्गदर्शन में यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।
ष्ष् ‘‘नर सेवा नारायण सेवा‘‘ ‘‘जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना‘‘
संदेश. दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

Trending