अपना MP

जिले के लिए राहत भरी खबर. 17 जून से एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं .

Published

on

झाबुआ 26 जून 2021 कोविड.19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासनए स्वास्थ्य विभाग एवं जन सहयोग का परिणाम बहुत ही सुकून देने वाला है स जिले में पिछले 17 जून से एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं पाया गया प् कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज 0 होने से जहां आमजन को राहत मिलेगी वहीं पर जिला प्रशासन द्वारा आह्वान किया गया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कोविड.19 अनुकूल व्यवहार तथा वैक्सीनेशन के लिए जन जन जागरूक हो प् संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन तथा कोविड.19 अनुकूल व्यवहार के संबंध में आम जनता जागरुक हो प् यह इसलिए भी जरूरी है कि आगामी सितंबर ए अक्टूबर माह तक कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की संभावना वैज्ञानिकों ने व्यक्त की है प् इसलिए हम बहुत ही सावधानी से कोविड.19 गाइड लाइन एवं कोविड.19 अनुकूल व्यवहार पर विशेष ध्यान देना होगा स जरा सी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है प् महामारी से बचने के लिए आमजन पूर्ण रूप से सतर्क रहे एवं अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं ए 2 गज की दूरी बनाए रखें एनिरंतर हाथ धोते रहें ए भीड़ भाड़ से बच कर रहे एसमारोह आदि में शामिल होने से बचे ए सैनिटाइजर का उपयोग करें ए अपने मुंह ए नाक पर हाथ लगाने से बचें प्

संदेश 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी जीतेगा झाबुआ हारेगा करोना

Trending