झाबुआ

वैक्सीनेशन महा अभियान में लक्ष्य 18300 और टीका लगाया 17750 जो 97 प्रतिशत है-

Published

on

टीका लगाने के स्थल पर स्वल्पाहार की व्यवस्था –
झाबुआ 29 जून 2021। जिले में 28 जून से वैक्सीनेशन महा अभियान शासन के निर्देश पर किया गया। जिले में 170 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। वैक्सीनेशन सेंटर को बेहतरीन तरिके से सजाया गया एवं ग्राम छापरी में टीकाकरण करने आए लोगों को स्वल्पाहार करवा कर बिदा किया गया एवं अन्य स्थानों पर टीकाकरण करवाने आये लोगों को चिक्की एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए। जिले में खाटला बैठक एवं धार्मिक गुरूओं द्वारा जो संदेश प्रसारित किये गये थे एवं उनके द्वारा समाज के लोगों को जागरूक करने का परिणाम एवं जन प्रतिनिधि द्वारा अपना अहम योगदान निरंतर बनाये रखने के कारण दिनांक 28 जून को जिले में 18300 का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य शासन से निर्धारित था। जिसके विरूद्ध 17750 लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया। जो 97 प्रतिशत रहा। जिले के लिये यह बहुत बडी उपलब्धि के रूप में है। जिला स्तर से वैक्सीनेशन सेंटर के लिये जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया था। जिनके द्वारा इलेक्शन मोड में लेकर टीकाकरण केन्द्रों पर उपस्थित होकर शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाने में अपनी भागीदारी का निर्वहन किया।
टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने में क्षैत्रवार स्थिति जिसमें विकास खण्ड पेटलावद द्वारा 5000 लक्ष्य के विरूद्ध 5022 लोगों का टीकाकरण करवा कर शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्ज करवाई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने श्री शिशिर गेमावत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद एवं टीम पेटलावद को बधाई दी।
इसी तरह विकास खण्ड मेघनगर का लक्ष्य 2800 के विरूद्ध 2820 लोगों का टीकाकरण कर शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्ज करवाई गई। कलेक्टर महोदय द्वारा श्री आकाश सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर एवं टीम मेघनगर को बधाई दी।
विकास खण्ड रामा को 2450 का लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरूद्ध में 2410 लोगों का टीकाकरण पूर्ण हुआ। यहां पर कलेक्टर महोदय द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सोहन कनाश एवं टीम रामा को बधाई दी।
विकास खण्ड थांदला को लक्ष्य 2790 के विरूद्ध में 2730 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां पर सुश्री ज्योति परस्ते अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला एवं टीम थांदला की कलेक्टर महोदय द्वारा सराहना की गई।
विकास खण्ड झाबुआ में 3380 का लक्ष्य निर्धारित था। जिसके विरूद्ध में 3160 लोगों को टीकाकरण किया गया। इसी तरह विकास खण्ड राणापुर में 1860 का लक्ष्य निर्धारित था। जिसके विरूद्ध मंे 1608 लोगों का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा इनके प्रयासों को सराहना की।
कलेक्टर महोदय द्वारा टीकाकरण केन्द्र छापरी विकास खण्ड रामा, झकनावदा एवं रामनगर विकास खण्ड पेटलावद का भ्रमण किया एवं लोगों को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया।
संदेश- दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना

Trending