झाबुआ

7000 लोगों को टीकाकरण करवा कर ‘‘साथिया‘‘ ने जिले को गौरान्वित किया कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ‘‘साथिया‘‘ का सम्मान किया

Published

on

झाबुआ, 29 जून 2021। जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्तर से जुडे 18 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर/किशोरी ‘‘साथिया‘‘ ने जन समुदाय को जागरूक कर लगभग 7000 लोगों का टीकाकरण करवाया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आज कलेक्टर कार्यालय में ‘‘साथिया‘‘ के किशोर/किशोरी का सम्मान किया एवं बधाई दी एवं आव्हान किया कि अन्य जन समुदाय को कोविड-19 टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करें।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. श्री राहुल गणावा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. श्री आर.आर.खन्ना, प्रभारी जिला समन्वयक श्री प्रवीण यादव तथा फेमिली प्लानिंग एशोसिएशन आॅफ इंडिया के परियोजना समन्वयक श्री अजहर उल्ला खाॅन उपस्थित थे।
संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

Trending