झाबुआ, 2 जुलाई 2021। पेयजल के संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा धरमपुरी स्थित डैम का निरीक्षण किया गया। यहां पर श्री मिश्रा द्वारा डैम में पानी संगृहीत करने की जानकारी पीएचई विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों से ली गई एवं मुख्य नगरपालिका अध्यक्ष को निर्देश दिए कि वे पेयजल व्यवस्था के संबंध में कार्ययोजना का एक प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करें। साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया को निर्देश दिये की पीएचई विभाग एवं नगरपालिका दोनों आपस में समन्वय कर पेयजल व्यवस्था कार्ययोजना के लिये एक माह तक साथ-साथ कार्य करे एवं यहां पर कोई दुर्घटना घटित न हो इसके लिये सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किये जावे, एवं यहां पर बिना अनुमति किसी व्यक्ति या पशुओं को न आने दिया जाए और डैेम के आस-पास साफ-सफाई भी होती रहे। जिससे पानी स्वच्छ व साफ रहे। इसके पश्चात कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा किशनपुरी स्थित वाटर प्लाट का भी निरीक्षण किया गया एवं यहां पर श्री मिश्रा द्वारा पानी फिल्टर, ओवर फिल्टर किये जा रहे कार्य भी देखा।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू बेन डोडियार, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री प्रवीण कुमार खरत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संदेश- दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना