‘’
झाबुआ, 5 जुलाई 2021। आज दिनांक 05.07.2021 को प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री डॉ. अभयसिंह खराड़ी डिप्टी कलेक्टर झाबुआ की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभा कक्ष में परियोजना रामा, राणापुर, मेघनगर एवं झाबुआ की समस्त सेक्टर पर्यवेक्षकों की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई । उक्त बैठक में विभागीय अमले का 100 प्रतिशत कोविड दृ 19 टीकाकरण, समस्त हितग्राहीयों को टी.एच.आर एवं रेडी टू इट वितरण, एन.आर.सी में 100 प्रतिशत बैड ओक्यूपेन्सी एवं मैदानी अमले को एक दृ एक आंगनवाड़ी केन्द्र को आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने एवं वहां किचन गार्डन बनाने हेतु निर्देश दिये गयें ।
उक्त बैठक में सहायक संचालक श्री अजय सिंह चौहान, श्री राधुसिंह बघेल, श्री बालुसिंह सस्तिया एवं सुश्री मीरा गाडगें परियोजना अधिकारी झाबुआ व सुश्री साधना चर्तुवेदी परियोजना अधिकारी रामा एवं समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहें ।
संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।