झाबुआ

कोविड केयर सेंटर

Published

on


झाबुआ, 6 जुलाई 2021। सबसे अधिक कोविड मरीज अप्रैल माह में 1378 थे l सभी को जिला स्तर पर स्थापित कोविड-19 केयर सेंटर की टीम दिन में दो बार काॅल करती थी। सभी को टाईम पर मेडिकल कीट प्रदान कराई गई। किसी को इमरजेंसी या सिरीयस होने पर तुरंत उन्हें एम्बुलेंस सेवा दी जाती थी। और डीसीएचसी में एडमिड करवाया जाता था। प्रोपर टीम वर्क और मेनेजमेंट से सारे केस कम हुए। 1075 काॅल फेसेलिटी अभी भी चालू है। किसी को कोविड संबंधित जानकारी लेना हो तो डाॅ. विजय हाडा और डाॅ. भानु प्रतापसिंह राठौर सुबह 9 से 6 उपस्थित थे। आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को मात्र 2 मरीज कोरोना पाॅजीटिव है। कोविड कमांड सेंटर कलेक्टर कार्यालय के ई-दक्ष रूम में अभी भी सुचारू रूप से चल रहा है।


संदेश दो गज की दुरी मास्क है जरूरी। जितेगा झाबुआ हारेगा कोरोना

Trending