झाबुआ

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम

Published

on

झाबुआ, 6 जुलाई 2021। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन आई.ए.एस के मार्गदर्शन में माह दिसम्बर, जनवरी, फरवरी का कुल 74 दिवस हेतु कुल विद्यालय- 2411 के कुल विद्यार्थी- 183666 हेतु 1520.15 मिट्रीक टन जारी किया गया। जिसका वितरण कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए बीआरसी, स्वयं सहायता समूहों, शिक्षको व रसोइयो के द्वारा 100 प्रतिशत वितरण किया जा चुका, इसी के साथ छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के ज्ञान मिट्टी, पौधों की जानकारी बागवानी आदि हेतु कुल 80 शालाओं में माॅ की बगिया, किचिन गार्डन हेतु चार लाख राशि जारी की गई। महोदय के मार्गदर्शन में एमआईएस भी 97 प्रतिशत पूर्ण होने एवं किचिन शेड स्वीकृत कुल 8 को भी पूर्ण होने से मध्यान्ह भोजन योजना की अंक तालिका में ए ग्रेड प्राप्त है।
संदेश दो गज की दूरी मास्क है जरूरी जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना

Trending