झाबुआ

वर्चुअल रोजगार मेला

Published

on



झाबुआ, 9 जुलाई 2021। कोविड-19 संक्रमण में झाबुआ/अलीराजपुर जिले के बेरोजगार आवेदकों के लिये वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 10.07.2021 से दिनांक 12.07.2021 तक सीधे फोन पर आवेदकों से साक्षात्कार करने के लिये कम्पनी के भर्ती अधिकारियों के मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं। इस वर्चुअल रोजगार मेले में सिक्योरिटी गार्ड के लिये शैक्षणिक योग्यता 10वीं,उम्र 18 वर्ष, वेतन 9000/- से 12000/- एवं अन्य पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वीं,उम्र 18वर्ष युवक /युवतियों के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
ईच्छुक युवक/युवतियॉं प्रातः10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक दिये गये मोबाइल नम्बर पर वीडियो/ऑडियो/व्हॉट्सएप कॉल के माध्यम से साक्षात्कार दे सकते हैं। निजी क्षेत्र की कम्पनी सेफनेट सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा.लि. अहमदाबाद गुजरात कम्पनी के भर्ती अधिकारी श्री रवि के मोबाईल नम्बर 9810765822,7069076511 पर कॉल किया जा सकता है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री मोहनसिंह गरवाल ने सभी बेरोजगार युवक/युवतियों से अपील की है कि अधिक-से-अधिक संख्या में इस वर्चुअल रोजगार मेले का लाभ लें।
संदेष- दो गज की दुरी मास्क है जरूरी, जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना।

Trending