झाबुआ

मीडिया एडवोकसी कार्यशाला सम्पन्न

Published

on


झाबुआ, 9 जुलाई 2021। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में आज दोपहर 11 बजे मीडिया एडवोकसी कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. जे.पी.एस. ठाकुर, डॉ. श्री राहुल गणावा, डॉ. श्री गाडरिया, डॉ. श्री खान एवं बडी संख्या में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस कार्यशाला में आयुष्मान भारत निरामयम मध्य प्रदेश के संबंध में आयोजित थी। आयुष्मान कार्ड जिले में जनगणना वर्ष 2011 एसईसीसी डाटा, सामाजिक, आर्थिक जातिय जनगणना में आवेदक का नाम या संबंध योजना कार्ड धारक या परिवार खाद्यान्न पात्रता पर्ची (राषन कार्ड धारक) पात्र हितग्राही माने जाएगें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये आईडी कार्ड के साथ अन्य कोई एक फोटो जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड , ड्राइवींग लाइसेंस आदि लेकर लोक सेवा केन्द्र या कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर सशुल्क 30 रूपयें में पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनावा सकते है। जिले में अधिक से अधिक लोग इस कार्ड को बनाए, स्वयं एवं अपने परिवार के इलाज हेतु निशुल्क शासकीय एवं निर्धारित प्राइवेट अस्पताल में इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये यह कार्यशाला आयोजीत थी। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये जनजागृति हेतू मीडिया एडवोकसी कार्यशाला आयोजीत की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक जिले में आयुष्मान कार्ड बन सके। इस दौरान श्रीमती कमला राठौर एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।
संदेष- दो गज की दुरी मास्क है जरूरी, जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना।

Trending