झाबुआ

प्रकरणों पर – अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को ज्ञापन.

Published

on

जल – नल समस्या व प्रधानमंत्री
आवास योजना के अनिराकृत

झाबुआ के कमजोर वर्गों के निवासियों द्वारा विगत लम्बे समय से अपनी बस्ती में पानी
की समस्या से त्रस्त होकर सामूहिक रूप से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, झाबुआ के पदाधिकारियों के
समक्ष अपना ज्ञापन दिया,
वार्ड क्रमांक 7 के रहवासियो को
बजाय नल योजना के हेंडपम्प
से पानी लाना होता है, व ख़राब होने पर आधा किलोमीटर से पानी भरना पड़ता है, अपने झाबुआ दौरे पर आये पंचायत के
क्षेत्रीय संगठन मंत्री महताब सिंह
प्रांतीय सचिव मुकेश कौशल, और जिला प्रभारी अनुराग लोखंडे ने इस विषय में स्थानीय
पदाधिकारियों, उपाध्यक्ष श्री
मनोज अरोरा, अध्यक्ष हिमांशु त्रिवेदी के साथ नगर पालिका के उप यंत्री श्री राहुल गणावा से चर्चा की व उन्होंने दिनांक 15
तक उचित निराकरण का आश्वासन दिया इसी प्रकार
प्रधानमंत्री आवास योजना में
विगत लम्बे समय से लंबित आवेदन के दो प्रार्थियों के प्रकरण में भी उचित कार्यवाही
का स्थानीय पदाधिकारियों
अध्यक्ष अखिल त्रिवेदी, सचिव
शरत शास्त्री, गणेश उपाध्याय,
पी डी रायपुरिया, ललित परीख
नाथूलाल पाटीदार को निर्देशित किया, पश्चात हनुमान टेकरी
पर मारुती नंदन के दर्शन कर
विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया,
संगठन की बैठक में, सदस्यता बढ़ाने
तहसील कार्यकारिणी के गठन
हेल्प लाइन के नंबर जारी करने
व तहसील प्रभारियों की नियुक्ति की गई जिसमे, पेटलावद -जयेन्द्र वैरागी, थांदला – नाथूलाल पाटीदार, मेघनगर =
ललित परीख, राणापुर – गणेश
उपाध्याय, व कालीदेवी हेतु-
मनोज अरोरा, के साथ
झाबुआ तहसील – हिमांशु त्रिवेदी, अखिल त्रिवेदी,
सज्जनसिंह सिसोदिया, को
प्रभार दिया, अवसर पर रतलाम जिला सचिव राकेश मिश्रा भी
उपस्थित थे
संचालन शरत शास्त्री द्वारा किया गया

Trending