झाबुआ, 12 जुलाई 2021। झाबुआ (नि.प्र)- आज दिनांक को इाबुआ जिले के पिपलिया, गेलर बडी, सेमलिया बडा ग्रामों आदि में चाईल्ड फंड इण्डिया द्वारा कोविड-19 टीकाकरण हेतु जागरूकता के संदेश ,जिसमें आडियों क्लिप के द्वारा जनसमुदाय में टीकाकरण के पक्ष में संदेश दिया गया। जागरूकता रथ के साथ पेम्पलेट का भी को वितरण किया गया । यह प्रचार रथ झाबुआ जिले के विभिन्न चारों विकास खंडों के ग्रामों में कोविड-19 टीकाकरण हेतु जागरूकता का संदेष दिया जा रहा है। इसके अलावा यह अभियान धार एवं अलिराजपुर में भी चलाया जा रहा है। चाईल्ड फंड इण्डिया द्वारा विगत 17 वर्षो से मध्यप्रदेश के धार, झाबुआ एवं अलीराजपुर क्षेत्र में बच्चो एवं महिलाओं के सर्वांगिण विकास के लिये कार्य किया जा रहा है इसमें बाल सुरक्षा एवं अधिकार , स्वास्थ्य आजिविका तथा शैक्षणिक कार्यक्रम शामिल है, जिसमें से बच्चो की सुरक्षा व अधिकार प्रमुख आयाम है। जनसमुदाय में बाल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने हेतु चाईल्ड फंड इण्डिया द्वारा महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से जागरूकता संदेश वाहन को 1450 गांवो में चलाया जायेगा।
संदेश- दो गज की दूरी मास्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना।