अपना MP

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री खराड़ी द्वारा वन स्टॉप सेंटर एवं बाल संप्रेक्षण गृह में भ्रमण के दौरान वृक्षारोपण।

Published

on

-:

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री अभय सिंह खरारी द्वारा दिनांक 12 जुलाई 2021 को महिला बाल विकास अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर एवं बाल संप्रेक्षण गृह का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। वन स्टॉप सेंटर पर विपत्ति ग्रस्त महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में प्रशासक श्रीमती लीला परमार से जानकारी प्राप्त की गई। श्रीमती लीला परमार ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में कुल 305 प्रकरण दर्ज हुए जिसमें से 236 का निराकरण हो चुका है।सेंटर पर प्रदान की जाने वाली सेवाएं एवं सुविधाएं संतोषजनक पाई गई।तत्पश्चात बाल संप्रेक्षण गृह की संस्थागत व्यवस्था एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। श्री खराड़ी द्वारा किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट श्रीमती तनवी माहेश्वरी ठाकुर से सौजन्य भेंट की गई। प्रधानमंत्री मजिस्ट्रेट द्वारा किशोर न्याय बोर्ड के सुचारू संचालन हेतु किशोर न्याय बोर्ड में कंप्यूटर ऑपरेटर, पक्षकारों के लिए पेयजल वॉशरूम आदि आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।
इस दौरान श्री खराड़ी द्वारा वन स्टॉप सेंटर एवं बाल संप्रेक्षण गृह परिसर में सहायक संचालक श्री बीएस सस्तीया एवं श्री आर एस बघेल तथा वन स्टॉप सेंटर प्रशासक एवं अधीक्षक संप्रेक्षण गृह की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।
===0===

Trending