झाबुआ

मजदूरी के रुपए और चांदी का कड़ा चुराने वाला चोर आया पुलिस गिरफ्त मे

Published

on

झाबुआ :- झाबुआ पुलिस ने झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में दिनदहाड़े मजदूरी के ₹110000 और 160 ग्राम वजनी चांदी का कढा चुराने वाले चोर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है ।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने बताया कि राणापुर थाना अंतर्गत ग्राम साड निवासी कानिया पिता खिमला मचार निवासी नाड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह उज्जैन से मजदूरी करके ₹1,10,000/-₹ नगद एवं एक चांदी का कड़ा करीब 160 ग्राम लेकर झाबुआ बस स्टैंड आया था और इस दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने मुझसे कहा कि मैं कुंदनपुर जा रहा हूं तुम्हें छोड़ दूंगा । तब मैं उसकी मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर करीब 2:45 बजे कलाली के पास बैठकर शराब पीया । चांदी का कड़ा और.रूपयो से भरी थैली मेरे पास रखी हुई थी । शराब पीने के बाद मैंने थैली देखी तो उसमें नगदी रूपये और चांदी का कड़ा गायब थे। कोई अज्ञात मोटरसाइकिल वाला चुरा कर ले गया । झाबुआ पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपराधी की तलाश जारी की एवं सीसीटीवी फुटेज अनुसार मोटरसाइकिल आरोपी की तलाश की । पुलिस ने जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद आरोपी सेनसिंह पिता कच्छु बारिया उम्र 35 वर्ष धरमपुरी के कब्जे से पुलिस ने ₹1,05,000 /-₹नगदी एवं 160 गाम चांदी का कड़ा जप्त किया तथा आरोपी को न्यायालय झाबुआ में पेश किया गया । इस प्रकार झाबुआपुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए, उससे माल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गडरिया उपनिरीक्षक नवल सिंह बघेल प्रधान आरक्षक जगदीश आरक्षक महेंद्र आरक्षक गमतु आरक्षक मनोहर आरक्षक रतन का विशेष योगदान रहा।

Trending