सहायक संचालक उद्यान ने अवगत कराया कि मॉडल विकास खण्ड झाबुआ हेतु, उद्यानिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में सब्जी क्षेत्र विस्तार 67.00 हेक्टेयर, मसाला क्षेत्र विस्तार में 117.00 हेक्टेयर, जैविक खेती वर्मी बेड 122 इकाई का निर्माण, फल क्षेत्र विस्तार आम 1.30 हेक्टेयर,फल क्षेत्र विस्तार अनार 1.30 हेक्टेयर, फल क्षेत्र विस्तार नीम्बू 1.30 हेक्टेयर फल क्षेत्र विस्तार संतरा 1.40 हेक्टेयर, संरक्षित खेती में प्लास्टिक मल्चिंग 3.80 हेक्टेयर के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुवे है।
योजना में किसानों को लाभ लेने के लिए कृषकों को खाता खसरा नकल, बैंक पास बुक, मोबाईल नम्बर, पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड, इत्यादि दस्तावेजो के साथ आवेदन ऑनलाईन एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर किए जा सकते है। अधिक जानकारी शासकीय पौधशाला झाबुआ में एवं कार्यालय सहायक संचालक उद्यान झाबुआ में सम्पर्क कर सकते है।
संदेश- दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।