अपना MP

राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा तैयार जल जीवन मिशन का रथ एवं प्रचार प्रसार रेली को कलेक्टर द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया

Published

on

झाबुआ, 14 जुलाई 2021। आज दिनांक 14.07.2021 को जल जीवन मिषन योजना अन्तर्गत 200 ग्रामो मे स्वीकृत नलजल योजनाओ में जन भागीदारी जागरूक्ता रथ गीत नाटीका, नुक्कड नाटक, रेली, नारे लेखन, पेयजल स्त्रोतो का जल परीक्षण, एवं उनके आस पास साफ सफाई करवाने एवं नल कनेक्षन देने से लेकर योजनाओ का संधारण संचालन तथा षासन द्वारा निर्धारित जन भागीदारी की राषि आदि एकत्रित करने के लिए जागरूक्ता रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु जिले के कलेक्टर श्री सोमेश मि़श्रा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ ग्राम ग्राम में जाकर जल जीवन मिषन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो के प्रति जन जागरूक्ता लाने हेतु निरन्तर प्रचार प्रसार करेगे। यह कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मार्गदर्षन में क्रियान्वयन सहायता ऐजेन्सी, राजस्थान बाल कल्याण समिति उदयपुर के द्वारा किया जायेगा।
रथ यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एन,एस,भिंडें, सहायक यंत्री श्री राहुल सूर्यवंशी, जिला सलाहकार श्री धुलिया बामनिया,राजस्थान बाल कल्याण समिति से श्रीमति निर्मला पुर्बिया आदि उपस्थित रहे।
संदेश- दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

Trending