एजुकेट गर्ल्स संस्था 231 गांवों में 3432 राहत किटों का करेगी वितरण झाबुआ। कलेटोरेट परिसर में गुरुवार को कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा वितरित की जा रही राहत सामग्री से भरे वाहन को रवाना किया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करने का कार्य संस्था कर रही है वो साधुवाद का कार्य है। जिला कार्यक्रम समन्वयक एलएन प्रजापति ने कहा कि एजुकेट गर्ल्स संस्था जिले में बालिका शिक्षा पर कार्य कर रही है। जो बच्चे शिक्षा से वंचित है, उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य कर रही है। संस्था के जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार झा ने बताया कि बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही गैर सरकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने कोविड-19 की परिस्थितियों में झाबुआ के ग्रामीण क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई है। संस्था की सवयंसेवक टीम बालिका ने कोविड-19 से प्रभावित जरूरतमंदों को सेफ्टी किट, मास्क, सैनिटाइजर, सेनेटरी पैड व् राशन जैसी महत्वपुर्ण सामग्री उपलब्ध करवाई। बता दें कि संस्था द्वारा झाबुआ जिले के 231 गांवों में 3432 राहत किटों का वितरण अब तक किया जा चुका है। कार्यक्रम में संस्था के अयाज़ नाज़ी, अंकित वर्मा, योगेंद्र सिसोदिया, यश पंवार, भावेश सोलंकी, मनीष मकवाना, भुरसिंग, श्याम गोहरी आदि उपस्थित थे।