अपना MP

प्रदेष के औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव की समीक्षा बैठक आयोजित

Published

on



विभागीय योजनाओं संबंधित कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समय पर किये जाने संबंधित निर्देष दिए
अलीराजपुर, 15 जुलाई 2021 – प्रदेष के औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में रतलाम-झाबुआ क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, विधायक श्री मुकेष पटेल, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, पूर्व विधायकद्वय श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, जिपं सदस्य श्री इंदरसिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव का पुष्पगुच्छ से स्वागत सांसद श्री डामोर, कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं एसपी श्री भागवानी ने किया। बैठक में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति का प्रेजेन्टेषन हुआ। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कोविड -19 की वर्तमान स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति, ऑक्सीजन संबंधित उपलब्धताओं आदि की जानकारी ली। टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना, कोविड-19 अनुकंपा नियुक्त प्रकरणों की समीक्षा की। आत्मनिर्भर म.प्र. अभियान के तहत जिले में प्रोड्यसर ग्रुप्स और किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिले में टूरिज्म बढोत्तरी हेतु विषेष प्रयास किये जाने संबंधित निर्देष दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने निर्देष दिए कि जिले में पात्रता पर्ची संबंधित समस्या का निराकरण समय सीमा में किया जाए। ग्राम सेवरिया, कनवाडा, चन्द्रषेखर आजाद नगर के वार्ड क्रमांक एक में राषन मिलने संबंधित षिकायत की जांच करते हुए जिले में खाद्यान्न वितरण की प्रत्येक दुकान संबंधित सघन मॉनिटरिंग करते हुए षिकायतों और समस्याओं को दूर करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में पीएचई विभाग के माध्यम से जल जीवन मिषन के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के माध्यम से करते हुए नल जल योजनाओं के बेहतर कार्य क्रियान्यन संबंधित निर्देष दिए। उन्हांेने जिले में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और प्रबंधों संबंधित निर्देष दिए। उन्होंने जिले से अन्यत्र शहरों और राज्यों में पलायन पर गए व्यक्तियों का डाटा बेस तैयार किये जाने संबंधित निर्देष दिए। ताकि तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर बाहर से आने वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन करने में मदद मिल सकें। उन्होंने निर्देष दिए कि विभागीय योजनाओं और कार्यों का बेहतर और पारदर्षी तरीके से कार्य क्रियान्वयन सुनिष्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर कोताही तथा लापरवाही बरदाष्त नहीं की जाएगी। कोताही तथा लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिष्चित की जाए। बैठक में माननीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायक श्री पटेल, पूर्व विधायकद्वय श्री चौहान, श्री डावर सहित अन्य गणमान्यजनों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जैन ने कोविड -19 की वर्तमान की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति, ऑक्सीजन संबंधित उपलब्धताओं आदि की जानकारी साझा की। उन्होनंे एनआरएलएम के प्रोड्यूसर गु्रप्स द्वारा सीताफल, महुआ, शहद एवं सफेद मुसली संग्रहण और विक्रय संबंधित जानकारी दी। उन्होंने एग्रो टूरिज्म के प्लान की जानकारी का प्रेजेन्टेषन दिया। बैठक में कृषि विभाग, खाद्यान्न आपूर्ति विभाग, पीएचई एमपीईबी आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।

Trending