अलीराजपुर 16 जुलाई 2021 – म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री ब्रजेश चौहान एक दिवसीय अलीराजपुर जिले के दौरे पर शुक्रवार को आए। श्री चौहान ने ग्राम पंचायत गड़ात के ग्राम भूरियाकुआँ में कोविड-19 से माता-पिता को खोने वाले बच्चों से मुलाकात करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों और बच्चों से चर्चा करते हुए बच्चों को पुस्तकें, बिस्कीट वितरित करते हुए बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजना के तहत सहायता स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान श्री चौहान ने 11 वर्षीय बालिका रमली एवं 7 वर्षीय दिनशू पिता किशन को विद्याध्ययन हेतु छात्रावास में भर्ती कराए जाने संबंधित निर्देश दिए। झिंगू पिता किषन को भी षिक्षा प्राप्ति हेतु विद्यालय में प्रवेष संबंधित बात की समझाइष दी। एक अन्य पीड़ित परिवार की 16 वर्षीय बालिका कमती पिता धनसिंह को सेव द चिल्ड्रन संस्था के माध्यम से सिलाई मशीन प्रदान करने के निर्देष एवं उक्त कार्य से जुड़ा प्रशिक्षण प्रदान कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कोविड-19 से स्वर्गीय किशन की 74 वर्षीय माताजी श्रीमती शांति धुँधरिया को ढांढस बंधाते हुए मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को प्रतिमाह 5000 रुपए पेंशन, निःशुल्क खाद्यान्न आदि प्रदाय किए जाने सम्बन्धित जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री गणपत सिंह कलेश, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती षिवकली वरवडे, एसडीओपी सुश्री श्रद्धा सोनकर, सहायक संचालक आईसीडीएस श्री विजय सिंह सोलंकी सहित अन्य अधिकारीगण, मैदानी स्टॉफ आदि उपस्थित थे।