बाल श्रम, पलायन रोकने एवं महिला अपराध पर नियंत्रण हेतु जागरूकता तथा सामूहिक पहल का किया आह्वान
अलीराजपुर, 16 जुलाई 2021 – म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री ब्रजेश चौहान एक दिवसीय अलीराजपुर जिले के दौरे पर आए। श्री चौहान ने ग्राम छकलता में शासकीय विद्यालय परिसर में विकासखंड स्तरीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में पलायन, बाल श्रम, बालिका एवं महिला अपराध पर नियंत्रण तथा व्यापक जनजागरूकता हेतु विषेष प्रयास किये जाने की बात पर बल दिया। उन्होंने बाल श्रम और पलायन को रोककर, महिला एवं बालिका अपराधों पर अंकुष लगाने जाने हेतु सामूहिक प्रयासों की बात कही। उन्होनंे इसके लिए ग्राम स्तर पर व्यापक रूप से प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधिगण, महिलाओं, युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए आगे आने का आह्वान किया तथा अधिकारी-कर्मचारीगण उक्त टीम के साथ सामूहिक प्रयास करते हुए बेहतर और सकारात्मक परिणाम दिला सकते है। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों तथा उपस्थित व्यक्तियों से उनके सुझाव और पलायन और बालश्रम पर नियंत्रण संबंधित सुझाव भी प्राप्त किये। इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती षिवकली वरवडे, एसडीओपी सुश्री श्रद्धा सोनकर, सहायक संचालक आईसीडीएस श्री विजय सिंह सोलंकी, नायब तहसीलदार श्री कुलभूषण शर्मा, बीईओ श्री रामानुज शर्मा, बीएमओ, सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारीगण, मैदानी स्टॉफ आदि उपस्थित थे।