झाबुआ

ईद पर ईदगाह में पूर्व की तरह 6 लोगों की अनुमति,शांति समिति की बैठक संपन्न;पुलिस कसेगी असामाजिक तत्वों की नकेल

Published

on

नगर शांति समिति की बैठक थाना कोतवाली झाबुआ गोपाल कॉलोनी में 20 जुलाई 2021 शाम 5 बजे आयोजित की गई। पुलिस सभागृह में आयोजित इस बैठक में प्रशासन की ओर से तहसीलदार प्रवीण ओहेरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया, एसडीओपी इडला मौर्य एवं थाना प्रभारी सुरेंद्र गाडरिया द्वारा उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को दिनांक 21 जुलाई 2021 को ईद के पर्व के संबंध में शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। शासन द्वारा कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ईदगाह पर 6 लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति दी गई है।समस्त मुस्लिम समाज के लोगों को अपने घरों में रहकर नमाज पढ़ने के निर्देश दिए गए,जिसका अनुपालन करने का सभा में उपस्थित सदर एवम मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया। बैठक में नगर के विभिन्न धार्मिक संगठन, राजनीतिक पार्टियों एवं व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही जिन्होंने आने वाले समस्त त्योहारों को प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप शांतिप्रिय तरीके मानने की बात कही।पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम शर्मा द्वारा नगर में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाने वाले युवाओं पर सख्त कार्यवाही करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई,वहीं पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष बबलू सकलेचा एवम कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव सक्सेना द्वारा नगर नगर के चिन्हित स्थानों पर आवारा लड़कों एवम असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया।पार्षद साबिर फिटवेल द्वारा पुलिस की सराहना करते हुए नगर में ड्रग्स एवं नशाखोरों पर की जा रही कड़ी कार्यवाही के चलते नगरवासियों की ओर से पुलिस का आभार माना गया।व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरज राठौर द्वारा आगामी त्योहारों के संबंध में प्रशासन को व्यावहारिक समस्याओं एवम उनके निराकरण के संबंध में सुझाव दिए गए।थाना प्रभारी सुरेंद्र गाडरिया द्वारा आसामजिक तत्वों के नियंत्रण एवं महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में आश्वासन दिया गया एवम नगरवासियों से आगे आकर पुलिस को सूचित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।बैठक में सदर अब्दुल मजीद शेख,शेख शमीउद्दीन, नोमान खान,नाना राठौर,फादर रॉकी शाह,दर्शन कहार,पार्षद अजय सोनी एवं विहिप नगर अध्यक्ष हिमांशु त्रिवेदी उपस्थित रहे।

Trending