मांगे पूरी होने पर 22 जुलाई से की जाएगी अनिश्चितकालीन हडताल
झाबुआ। जिलेभर में पंचाचत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी दो दिन के सामूहिक अवकाश पर उतरे है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के नवगठित संयुक्त मोर्चा ने मांगों के संबंध में विगत 12 जुलाई को संपूर्ण प्रदेश मंे प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह में मांगों के निराकरण की मांग की थी, किन्तु समयावधि बीत जाने के बाद भी शासन-प्रशासन की ओर से मांगों पर कोई विचार नहीं किए जाने से फलस्वरूप संयुक्त मोर्चा राज्य इकाई के निर्देश पर 19 जुलाई से विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर उतरे। जिसकी सूचना ब्लॉक एवं जिला स्तर पर सभी जवाबदार अधिकारियों को दी गई। संयुक्त मोर्चा ने बताया कि सामूहिक अवकाश के बावजूद भी मांगे नहीं पूरी होने की स्थिति में 22 जुलाई से सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर जाएंगे।