झाबुआ

नगरपालिका ने चलाया पॉलिथीन मुक्त अभियान, दुकानदारों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की सलाह देते हुए नागरिकों को दिलवाया संकल्प

Published

on


झाबुआ। शहर में ‘‘प्लास्टिक पॉलिथीन निषेध वादा करे’’ अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक शासन निर्देशानुसार चलाया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत नगरपालिका झाबुआ सीएमओ एलएस डोडिया के आदेशानुसार नगरपालिका टीम द्वारा बस स्टैंड एवं व्यवसायिक क्षेत्रो में हाथ ठेला व्यापारियों, किराना, होटल एवं फलफ्रुट विक्रेताओ एवं छोटे दुकानदारांे को अमानक स्तर की प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग नही करने के बारे मे समझाईश दी गई। नागरिको को पोलीथीन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। साथ ही पोलीथीन का उपयोग न करने सबंधी शपथ भी दिलवाई गई। टीम में नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी युनूसुउद्दीन कुरैशी, सहायक राजस्व निरीक्षक आशीष भाबर, सहायक वर्ग-3 पंकज सोलंकी, राहुल टांक, कमल, किशोर माली एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित थे।
फोटो 011 -ः पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलवाते नपा के स्वास्थ्य अधिकारी श्री कुरैशी।

Trending