झाबुआ, 21 जुलाई 2021। प्रो. सचिन चतुर्वेदी माननीय उपाध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल दिनांक 20 जुलाई और 21 जुलाई तक झाबुआ जिले का भ्रमण पर थे। दिनांक 20 जुलाई को सायं माननीय उपाध्यक्ष महोदय द्वारा जिले की विकास योजना, लाइवली हुड, बच्चों का न्यूट्रेशन, जिला योजना, पलायन के संबंध में जिला अधिकारियों से रूबरू चर्चा की। आपके साथ श्रीमती जी.व्ही. रश्मि आईएएस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एआईजीजीपीए, श्री लोकेश शर्मा एसीईओ, सुश्री सुपर्णा पटनाईक प्रिन्सीपल एडवाईजर सीयूजी, श्री गोरव खरे एडवाईजर, श्री गोरव अग्रवाल एडवाईजर एसएसडी, श्री भागवत अहिरवार एडवाईजर एनआरएम, श्री तन्मय मोहन्ती एडवाईजर एसएसडी उपस्थित थे। इस बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा जिले में चल रहे विकास गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया। जिले के वित्तीय विश्लेषण हेतु जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेश कुमार से विभिन्न बैंकों द्वारा दिये जा रहे ऋण, शासकीय योजनाओं में लाभान्वित हुए हितग्राहियों एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी प्राप्त की। कृषि विभाग के उप संचालक श्री नगीन रावत से कृषि योग्य भूमी एवं इससे उत्पाद की स्थिति का आकलन पर चर्चा की। पशु चिकित्सा के सहायक संचालक श्री विल्सन डावर से जिले में दुधारू पशु, मिल्क का उत्पादन, मिल्क रूट, कड़कनाथ प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर से कोविड-19, स्वास्थ्य सुविधाओं की वर्तमान स्थिति एवं बेहतर चिकित्सा सुविधाए कैसे उपलब्ध कराई जा सकती है पर चर्चा की। सहायक संचालक उद्यान श्री अजय चौहान से टमाटर उत्पादन की स्थिति एवं किसानों को टमाटर उत्पाद विपणन में आ रही समस्या एवं विपणन क्षेत्र कहा-कहा पर उपलब्ध है के संबंध में चर्चा की। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या से जिले में शैक्षणिक गतिविधियां, गुणवत्ता एवं इनके इन्फ्रास्ट्रक्चर के संबंध में चर्चा की। जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री एल.एन. प्रजापति द्वारा जिले में शिक्षा के क्षैत्र में किये जा रहे विभिन्न स्तर के कार्यो से अवगत कराया। जिला योजना अधिकारी श्रीमती तारणी जोहरी द्वारा जिले की सांख्यिकी जानकारी उपलब्ध करवायी गई। आज प्रातः 10 बजे ग्राम नवापाडा (रामा) का फील्ड भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, तहसीलदार श्री प्रवीण अहोरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, डॉ. एस.एस.गाडरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर ओझा, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय चौहान, श्री बालू सिंह सस्तिया एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे। संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।