झाबुआ

गुडमार्निग क्लब महिला ईकाइ्र ने खेल मेदान के गड्ढे पूरने की भूमिका निभाई खेल मैदान को साफ सुथरा एवं व्यवस्थित बना कर रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है. श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा

Published

on

झाबुआ । गुड मार्निग क्लब महिला इकाई द्वारा गुरूवार को डिग्री कालेज मैदान स्थित ओपन जीम एवं पुरुषो द्वारा जिस मंच पर प्रतिदिन योगााभ्यास किया जाता हैए इ समंच के आस पास बारिश के चलते गड्ढे बन गये थे जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो रहा था तथा जीम के आसपास भी गड्ढो को व्यवस्थित करना जरूरी था । महिला गुड मार्निग क्लब की अध्यक्ष सेवा निवृत प्राचार्य श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा के अलावा सुनिता राठौरए वीना भार्गवएडाण् नीलिमा चौहानए पार्वती किराडए पूजा मिश्राए श्वेता श्रीवास्तवए विनीतर बारियाए शिवानीए सुमन चौधरीए शोभा पाठक सपनाए सविताए बैशालीए एवं ग्रेसी आदि ने फावडा एवं तगारी आदि लेकर रेती एवं गिट्टी को भरकर कालेज मैदान के ट्रेक के अलावा यत्र तत्र गड्ढो को पाटने का कार्य किया। इस कार्य म ेंउन्हे सीताराम डामोरए रेमसिंहए अशोक चौहान का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ । श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा ने इस सेवा कार्य पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हंए कहा कि मैदान को साफ सुथरा एवं व्यवस्थित बना कर रखना हम सभी का नैतिक दायित्व एवं सामुहिक जिम्मेवारी है। इसलिये आज महिलाओं ने व्यायाम स्थल को साफ सुथरा बनाने के लिये अपनी भूमिका का निर्वाह किया । उन्होने कहा कि सरकार के भरोसे रह कर सभी काम नही हो सकते हमे भी अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी से करना चाहिये ताकि झाबुआ को स्वस्थ्यए सुंदर एवं खुशहाल बनाने में अपनी भुमिका निभा सकें ।श्रीमती शर्मा ने कहा कि कालेज मैदान में पोलिथन की पन्नीएकचराए फलो के छिलके आदि भी लोग कार्यक्रम के बाद छोड जाते हैए इन्हे भी हमारा मंडल साफ करेगा तथा पूरे मेदान की सफाई करेगा ।

Trending