धार 20 जुलाई 2021ध् जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना नालछा एवं उमरबन की आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। परियोजना नालछा की आंगनवाड़ी केन्द्र पिपरीमालए वीड जामनियाए खेरपुराए ढुकनीमाफीए भीलतलवाड़ा कण् 1ण् भीलतलवाड़ा कण् 2 रणगांवए मोहनपुरा तथा परियोजना उमरबन की आंगनवाड़ी केन्द्र सातपुराए आमसीए बोहरला कण् 1ए खेरवां एवं खण्डलाई का निरीक्षण किया तथा स्व सहायता समूहों द्वारा वितरित किये जाने वाले रेडी टू इट का अवलोकन किया। जिसमें नियमित वितरण मात्रा में कमी पाई गई। कुछ आंगनवाड़ी केन्द्रों पर रेडी टू इट वितरण की पंजी संधारित नहीं पाई गई तथा कुछ केन्द्रों पर पंजी संधारित हैए किन्तु रेडी टू इट प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर नहीं पाये गये। कार्य में लापरवाही बरतने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कार्य में सुधार नहीं होने पर पद से पृथक करने हेतु संबंधित परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया । जिन स्व सहायता समूहों द्वारा नियमित रूप से रेडी टू इट का प्रदाय नहीं किया जा रहा हैए उन्हें अनुबंध समाप्त करने संबंधी चेतावनी पत्र जारी करने के लिए भी परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस प्रकार सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विकान्त भास्कर दामले द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना बदनावर की आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्रों में वितरित किये जाने वाले रेडी टू इट का अवलोकन किया गया व लापरवाह स्व सहायता समूहों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु परियोजना अधिकारीए एकीकृत बाल विकास परियोजना बदनावर को निर्देशित किया गया।