धार

शासकीय ललित कला महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

Published

on

धार, 23 जुलाई 2021/ प्राचार्य ने बताया कि शासकीय ललित कला महाविद्यालय धार में सत्र 2021-22 के लिए बीएफए (चित्रकला) एवं एमएफए (चित्रकला) एवं सर्टिफिकेट कोर्स (चित्रकला) एक वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 जुलाई से प्रारम्भ हो गई है। महाविद्यालय में बीएफए चित्रकला चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 25 सीट एवं एमएफए चित्रकला (4 सेमेस्टर, दो वर्षीय) पाठ्यक्रम के लिए 10 सीट निर्धारित हैं। बीएफए (चित्रकला) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये विद्यार्थी को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं एमएफए (चित्रकला) पाठ्यक्रम के लिये बीएफए (चित्रकला) कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदक www.rmtmusicandartsunivercity.com के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर फार्म का प्रिंट महाविद्यालय में जमा करे। इच्छुक विद्यार्थी कार्यालयीन समय में प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए पृथक से सूचित जावेगा। प्रवेश परीक्षा माण्डू रोड़, घोड़ा चौपाटी, धार स्थित महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा प्रायोगिक एवं साक्षात्कार रूप में होगी। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को ही प्रवेश की पात्रता होगी।
महाविद्यालय चित्रकला विषय में स्नात्तक एवं स्नातकोत्तर (बी.एफ.ए. एवं एम.एफ.ए) की उपाधि प्रदान करता है। वर्तमान में यह राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर से सम्बद्धता प्राप्त है. इन पाठ्यक्रम के अध्ययन से विद्यार्थीयों को फैशन डिजानिंग, ऐनीमेशन, इन्टीरियल डेकोरेशन, टेक्सटाईल डिजाईन ग्राफिक डिजाईन, सिनेमा में कला निर्देशन आदि क्षेत्र में रोजगार की बहुत सम्भावना है इसके अलावा सी.बी.एस.ई स्कूलों में कला शिक्षक एवं महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और आर्ट गैलरी एवं संग्रहालयों आदि में विभिन्न पदों पर सुशोभित हो सकते हैं तथा स्वतंत्र कलाकार के रूप में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। इस पाठ्यक्रम के लिए भारत शासन द्वारा उम्र की सीमा समाप्त कर दी गई है। इच्छुक महिला/पुरूष भी इन पाट्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते है।

Trending