झाबुआ

शहर में पहली बार निः शुल्क योग शिविर का होगा आयोजन भारतीय योग संस्थान दिल्ली द्वारा दिया जावेगा योग प्रषिक्षण 24 एवं 25 जुलाई को होगा दो दिवसीय आयोजन

Published

on

झाबुआ । शहर में आगामी 24 एवं 25 जुलाई शनिवार एवं रविवार को दिल्ली से भारतीय योग संस्थान से वरिष्ठ अधिकारीगण पधार रहें है एवं नगरवासियों को योग के सभी आसान, प्राणायाम , ध्यान की विधि के बारे मे विस्तार से प्रशिक्षण एवं जानकारी प्रदान करेगें । श्री देवेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय योग संस्थान दिल्ली के विजय अग्रवाल, नरेन्द्र जी, कुमारी जिज्ञा, कुमारी प्रज्ञा सहित दिल्ली से आरहे 8 से अधिक योग विशेषज्ञों द्वारा इस दो दिवसीय शिविर में योगाभ्यास करवाया जावेगा । 24 जुलाई को प्रातः 5-15 से 6-15 तक पैलेस गार्डन झाबुआ में बेच प्रथम तथा प्रातः 6-15 से 7-45 प्रातः तक द्वितीय सत्र, में योगाभ्यास के बारे में बताया जावेगा । 25 जुलाई रविवार को प्रातः 5-15 से 6-15 तक शुद्धि क्रियायें, कुंजल, जलनेति, रबर नेति, नैत्र शुद्धि तथा इसके बाद प्रातः 6 बजे से 7-45 बजे तक सुक्ष्म क्रियायें, आसन, प्राणायाम, ध्यान के बारे में विज्ञान सम्ूमत जानकारी दी जावेगी ।
दो दिवसीय इस सत्र के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जावेगा । इस शिविर में शामील होने वालों को समय पर शिविर स्थल पर आना जरूरी है, वे अपने साथ पानी की बाटल, टावेल, रूमाल, साथ में लावे। योग के लिये गादियों की व्यवस्था आयोजकों के द्वारा की जावेगी ।समय पूर्व अपना पंजीयन करवा कर इस शिविर में सहभागी बने, शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग, पेट विकार मोटापा, आर्थराईटिज, जोड दर्द आदि बीमारियों का योग के माध्यम से उपचार होगा । किसी भी प्रकार की दवाई लिये बगैर इन रोगा का उपचार होगा । प्रमोद सोनी एवं देवेन्द्र सोनी के अलावा श्रीमती वर्मा, अंजना सोनी, नीधि संघवी, नीरजसिंह राठौर, अंकुष कांठी, मनीष सोनी, प्रांजल नीमा, मनीष कोठारी महावीर जैन, अभिषेक मेहता, पवन सोनी से संपर्क करके अपना नाम पंजीयन करवा सकते है । श्री सोनी ने बताया कि स्थान सीमित होने से जो आवे सो पावे के मान से पंजीयन होने पर इस भव्य एवं अनुठे कार्यक्रम में शामील किया जासकेगा । उन्होने नगर की जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस दुर्लभ अवसर का लाभ उठावे ।

Trending