धार

बाल श्रम अभियान जागरूगता रथ को कलेक्टर श्री सिंह ने हरी झंडी एवं फीता काटकर किया शुभारम्भ

Published

on

धार 23 जुलाई 2021ध् सेव द चिल्ड्रन संस्था के द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूगता रथ को आज कलेक्टर अलोक कुमार सिंह ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सेव द चिल्ड्रन के इस कार्य की सराहना की। सेव द चिल्ड्रन से परियोजना समन्वयक रविंद्र दाक्षे ने बताया की यह रथ धार एवं कुक्षी मनावर ब्लॉक के विभिन्न गॉंवो में जाकर समुदाय एवं बच्चो को जागरूक करेगाए साथ ही रथ बाल श्रम अधिनियम बाल श्रम न करानेए बाल विवाह अधिनियमए बाल विवाह न करानेए मुख्यमंत्री कोविड .19 बाल कल्याण योजना के बारे में समुदाय को ऑडियो एवं फ्लेक्स सन्देश के माध्यम से जागरूक करेगा और कहीं पर भी बच्चो को किसी प्रकार की समस्या हो उन्हें सहायता की आवश्यकता हो तो टोल फ्री नम्बर 1098 पर सम्पर्क करने के लिए जागरूक करेगा

Trending