अलीराजपुर

आज का दिन बहुत बड़ा दिन हैं आजाद की जन्म जयंती सभी जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर हैंश्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

Published

on

आज का दिन बहुत बड़ा दिन हैं आजाद की जन्म जयंती सभी जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर हैं- मंत्री औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
अलीराजपुर, 23 जुलाई 2021 – आज का दिन बहुत बड़ा दिन हैं आजाद किसी जाति, धर्म व वर्ग के नहीं थे वे देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर थे। हम कहते हैं हम संघर्ष कर रहे हैं पर ये नहीं जानते की वास्तव में जिन्होंने संघर्ष किया उनकी बदौलत ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। यह बात प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म जयंती पर मंडी प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद जयंती पर पुण्य स्मरण कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा राष्ट्र से बढकर कुछ नहीं होता। आजाद ने अपने जीवन का बलिदान देष की आजाद के लिए दिया। शहीदों के बलिदान को हमें सदैव याद रखना होगा। हम अपनी भावी पीढी को ऐसा भारत दें की वे गर्व करें। आजाद भूमि वह तीर्थ है। इस पावन भूमि को देखने दुनियाभर के व्यक्ति आए यहीं हम सभी को प्रयास करना होगा। उन्होंने कोरोना वारिसर्य, समाजसेवियों सहित कोरोना की जंग में मैदानी स्तर पर कार्य करने वालों सभी व्यक्तियों की प्रषंसा की। उन्होंने कहा सामूहिक प्रयासों से हम कोरोना पर जंग पूरी तरह से जीतेंगे। उन्होंने सभी से टीकाकरण कराने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों से कोविड अनुकुल व्यवहार की अपील की। इस अवसर पर रतलाम-झाबुआ क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने कहा शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने आजाद के जीवन से जुडे संस्मरण पर प्रकाष डाला। उन्होनंे कहा जब भी भाबरा का नाम आता मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह संवेदनशील हो जाते हैं इसी का परिणाम हैं भाबरा के नाम परिवर्तन से लेकर नगर में आजाद स्मृति मंदिर हो या कालेज की स्थापना। उक्त सभी कार्य वर्तमान सरकार की ही देन हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री माधोसिंह डावर ने नगर विकास हेतु पहाड़ी पर आजाद पार्क, खेल मैदान व नगर की सड़कों के सुधार हेतू मांग रखी। कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चैहान, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, एसपी श्री विजय भागवानी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती संस्कृति जैन, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला डावर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमना डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, पूर्व विधायकद्वय श्री माधौसिंह डावर, श्री नागरसिंह चैहान, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में म.प्र. शासन संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा म.प्र. के रणबाकुरों एवं आजाद कथा की चित्र प्रदर्षनी लगाई गई थी जो विषेष आकर्षण का केन्द्र थी। इस अवसर पर रिलायंस म्यूजीकल ग्रुप भोपाल के कलाकारों ने आजादी के तराने भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का प्रारंभ अमर शहीद चंन्द्रषेखर आजाद के चित्र का पूजन एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सहायता योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, स्वरोजगार योजना अंतर्गत हितलाभ वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र गुप्ता ने किया। आभार श्री अजय जायसवाल ने माना।

Trending