झाबुआ

शांतिनाथ दिगंबर मंदिर पर अष्टानिका पर्व बडी धूम धाम से मनाया गया

Published

on

झाबुआ। स्थानीय 1008 शांतिनाथ दिगंबर मंदिर में 17 जुलाई से 24 जुलाई तक अष्टानिका पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज की महिला मंडल द्वारा नंदीश्वर द्वीप विधान की पूजा का आयोजन बड़े उत्साह पूर्वक धूमधाम से किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुये दिगंबर जैन समाज मीडिया प्रभारी आशीष डोशी द्वारा बताया गया कि यह पर्व अठाई पर्व के नाम से भी जाना जाता है जो जैन परम्परा के सभी बड़े पर्वो में माना जाता है । इसी पर्व के साथ जैन परम्परा के चातुर्मास की शुरुआत भी होती है।तथा जैन साधु साध्वी गण जो इस पृथ्वी पर जो विचरण करते हुए एक स्थान पर चार महीने रुक कर धर्म साधना त्याग तपस्या करते है। इस दौरान पृथ्वी पर आठवें द्वीप नंदीश्वर द्वीप में देवतागण जाकर पूजन भक्ति अर्चना आदि कर उत्सव मनाते है। जैन आगम में ऐसा वर्णन आता है । हम सामान्य मनुष्य वहा नही जा सकते है। इसलिए पृथ्वी की इसी सतह पर रह कर अपने अपने जिनालयों नंदीश्वर द्वीप की स्थापना करके पूजन भक्ति करके धर्म प्रभावना करते है।

Trending