धार

कलेक्टर श्री सिंह ने रंग मांडू कला शिविर का किया अवलोकन साथ ही युवा कलाकारों के चित्रों को देख हुए अभिभूत

Published

on


धार 25 जुलाई 2021- रजा फाऊंडेशन दिल्ली द्वारा आयोजित रंग मांडू कला शिविर में रजा साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने पहुँचकर पोधारोपण किया साथ ही यहां पर प्रदेश के युवा कलाकारो द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को देख अभिभूत हुए तथा कलाकारों से सभी पेंटिंग्स की विस्तार से जानकारी भी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रजा साहब न केवल देश-प्रदेश के बल्कि पूरी दुनिया के बड़े कलाकारों में रहे है और हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश के मण्डला उनकी जन्मभूमि व कर्मभूमि रही है। यहां के कलाकारों ने बड़ी मेहनत कर पिछले एक हफ्ते से प्रोग्राम आयोजित किया है। विभिन्न प्रकार की मांडू की जो वादिया है वहा कई ऐतिहासिक महत्व की जगह है, उन सभी की चित्रकारी कर युवाओं ने उन्हें उतारा है। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने हमारे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी याद में इस तरह के प्रोग्राम लगातार चलते रहे और हम यह भी कोशिश करेंगे कि जो नए कलाकार है उनकी प्रतिभा को उभारने में प्रशासन जो मदद कर सके तो निश्चित रूप से उन संस्थाओं में भी मदद करेंगे और उन बच्चो को भी आगे लाएंगे, जो आने वाली पीढ़ियों में रजा साहब के पदचिन्हों पर चल सके और हमारे प्रदेश का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर कला शिविर के संयोजक ख्यात चित्रकार अखिलेश, दिव्या पटवा भोपाल, अवधेश ताम्रकार सागर, रफीक शाहा सतवास, सतीश भेसारे हरदा, उन्नति शुक्ला जबलपुर, दुर्गेश बिरथरे जबलपुर, अनूप श्रीवास्तव धार, लकी जायसवाल इंदौर, सन्नी मालवतकर इंदौर, राजेन्द्र यादव मांडू उपस्थित थे।

Trending