RATLAM

जिला आबकारी अधिकारी श्री आर. सी. बारोड़ को शोकॉज नोटिस जारी किया

Published

on

रतलाम  25  जुलाई 2021/  जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायतें प्राप्त होने के संबंध में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर. सी. बारोड़ को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है

कलेक्टर द्वारा कहा गया है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब विक्रय की शिकायतें प्राप्त हो रही है जिसके कारण अपराध घटित हो रहे हैं इस संबंध में स्थानीय विधायक द्वारा भी शिकायत की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है सहायक आबकारी अधिकारी को कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी होने के नाते आपका दायित्व है कि अवैध शराब बिक्री नहीं हो, परंतु अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है इससे यह स्पष्ट होता है कि आपका कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है तथा अवैध शराब विक्रय में प्रथम दृष्टया में आपकी संलिप्तता है उक्त कृत्य के लिए क्यों ना आपका निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव  शासन को प्रेषित किया जाए सहायक आबकारी अधिकारी को तीन दिवस में उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं

Trending