RATLAM

जिले के सभी प्रवेश नाकों पर बाहर से आने वाले के सैंपल लेने की कार्रवाई लगातार जारी कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम

Published

on

रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने हेतु किया जा रहा है विटामिन, ओआरएस का वितरण

रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे किया जाकर उनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए जिंक, विटामिन ए, ओआरएस का वितरण किया जा रहा है। सर्वे के दौरान कोविड के संभावित लक्षणयुक्त बच्चे पाए जाने पर तत्काल जांच एवं मेडिकल किट प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम जिले में कोविड एवं वर्षाजनित बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों का सर्वे कर उन्हें पर्याप्त उपचार प्रदान किया जा रहा है। सर्वे के दौरान किसी बच्चे में रक्त की कमी पाए जाने पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन की व्यवस्था ब्लॉक स्तर पर संचालित केंद्रों में बनाई गई है । वर्तमान में किल कोरोना 4 का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मेडिकल टीम द्वारा सर्वे में पाए गए संदिग्ध मरीजों की जांच कर मेडिकल किट प्रदान किया जा रहा है। जिले में 14 फीवर क्लीनिक एवं एक कलेक्शन सेंटर के माध्यम से सैंपल लेने का कार्य भी किया जा रहा है।

प्रत्येक विकासखंड में 1-1 आरआरटी एवं जिला मुख्यालय पर पांच आरआरटी टीमों के माध्यम से संदिग्धों के सैंपल लिए जा कर शीघ्र पहचान की कार्रवाई की जा रही है । वर्तमान में जिले में माइग्रेटेड संक्रमण को रोकने के लिए जिले के सभी प्रवेश नाकों पर बाहर से आने वाले के सैंपल लेने की कार्रवाई लगातार जारी है।

Trending