झाबुआ – अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार , तेरापंथ युवक परिषद झाबुआ के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें प्रमोद कोठारी को सर्वानुमति से अध्यक्ष पद पर व सचिव पद पर वैभव कोठारी को मनोनीत किया गया ।
तेरापंथ युवक परिषद झाबुआ के चुनाव 27 जुलाई मंगलवार को स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन में संपन्न हुए । इस चुनाव प्रक्रिया में विशेष रुप से तेरापंथ सभा अध्यक्ष मुकेश नागोरी व सचिव पंकज कोठारी चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित थे । नमस्कार महामंत्र के जाप के साथ प्रक्रिया प्रारंभ हुई । तेयुप झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष उमंग कांसवा ने अपने कार्यकाल की जानकारी दी । इसके पश्चात चुनाव प्रक्रिया को प्रारंभ करते हुए तेयुप सदस्य पीयूष गादीया ने अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कोठारी के नाम का प्रस्ताव रखा , जिसका समर्थन पूर्व अध्यक्ष उमंग कांसवा ने किया । चुनाव प्रक्रिया में किसी और नाम का प्रस्ताव नहीं आने पर ,कुछ सदस्यो से फोन पर सहमति लेने पर व सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति लेने के बाद , तेरापंथ सभा अध्यक्ष व सचिव ने सर्वानुमति से प्रमोद कोठारी को तेयुप झाबुआ के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया । वही सचिव पद पर वैभव कोठारी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया । दोनों ही पदाधिकारियों ने नवीन अध्यक्ष व सचिव को संघ सेवा के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित । उपस्थित तेयुप सदस्यों ने भी नवीन अध्यक्ष/ सचिव को शुभकामनाएं प्रेषित की । सभी इष्ट मित्रों ने और समाजसेवियों ने भी मंगल कामनाएं प्रेषित की ।