RATLAM

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि होगी

Published

on

रतलाम 27 जुलाई 2021ध् कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। आवश्यक उपकरणों की उपलब्धताए संसाधन एवं दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में की जा रही है ।

जिला चिकित्सालय में वर्तमान में नवीन अत्याधुनिक सेंटर लैब स्थापित की गई हैए जिसमें लगभग 150 प्रकार की जांचें की जा रही है । इसमें रक्त से संबंधित कोविड की जांच भी की जाती है। जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन की स्वीकृति राज्य से प्राप्त हो चुकी है जिसका संचालन किया जाना है। जिले में आवश्यक दवाइयों एवं उपकरण के लिए भी राज्य स्तर से स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिले में वर्तमान में 7 वेंटीलेटर उपलब्ध है वहीं मेडिकल कॉलेज में 60 वेंटीलेटर्स की उपलब्धता है। बाईपेप उपकरण जिले में दो तथा मेडिकल कॉलेज में 19 उपलब्ध हैं। सिपेप उपकरण जिले में 1 तथा मेडिकल कॉलेज में 10 कन्वर्टिबल उपलब्ध हैं। हाई फ्लो उपकरण जिले में दो तथा मेडिकल कॉलेज में 10 उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन प्लांट मेडिकल कॉलेज रतलाम में 965 एलपीएम काए शासकीय जिला चिकित्सालय में 500 एलपीएम का तथा सिविल हॉस्पिटल जावरा में 360 एलपीएम का उपलब्ध है।

डी टाइप सिलेंडर जिला चिकित्सालय में 200ए मेडिकल कॉलेज में 281 तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर 222 उपलब्ध हैं। बी टाइप सिलेंडर जिला चिकित्सालय में 50 एमेडिकल कॉलेज में 20 तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर 214 उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला चिकित्सालय में 10ए मेडिकल कॉलेज में 100 तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर 150 उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन फ्लो मीटर जिला चिकित्सालय में 20ए मेडिकल कॉलेज में 350 तथा अन्य केंद्रों पर 144 उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन बैड जिला चिकित्सालय में 74ए मेडिकल कॉलेज में 240 तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर 292 उपलब्ध हैं। बैबी वार्मर जिला चिकित्सालय में 20 उपलब्ध हैं। एन आई सीयू जिला चिकित्सालय में 30एमेडिकल कॉलेज में 30 तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर 5 उपलब्ध है।पी आई सी यू जिला चिकित्सालय में 10 उपलब्ध हैं। मल्टीपरपज मानीटर मेडिकल कॉलेज में 162 तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 उपलब्ध हैं। पल्स ऑक्सीमीटर मेडिकल कॉलेज में 50 तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर 39 उपलब्ध है। सिरेंज पंप मेडिकल कॉलेज में 50 उपलब्ध हैं।

Trending