रतलाम 27 जुलाई 2021/ जावरा क्षेत्र में औद्योगिक विकास की निरन्तरता रखने के लिए उद्योग विभाग का उप कार्यालय नियमित रखा जाए। उक्त आशय का पत्र विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को दिया है।
डॉ. पांडेय ने कहा कि शुगर मिल परिसर में बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है जिसमे आधारभूत सुविधाओं के कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहे है। इसके अलावा विभिन्न उद्योगों को स्थापित करने के लिए निवेशकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर शीघ्र कार्य प्रारंभ किये जाने की प्रक्रिया भी चल रही है। ऐसी स्थिति में जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग का क्षेत्रीय उप कार्यालय प्रारंभ किया जाना अत्यंत आवश्यक है। हालांकि उनके द्वारा किये निरन्तर प्रयास से कुछ वर्ष पूर्व सप्ताह में 3 दिन कार्यालय खोलने के निर्देश हुए थे,किंतु निरन्तरता नही होने से छोटे, लघु व मध्यम निवेशकों व उद्योगपतियो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ. पांडेय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से आग्रह किया कि जिले का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने जा रहे जावरा में उद्योग केंद्र का उपकार्यालय नियमित रूप से प्रारंभ किया जाकर अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।