RATLAM

25 हजार 435 राशन दुकानों पर एक साथ होगा कार्यक्रमप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे कार्यक्रम को संबोधित

Published

on

प्रदेश में 7 अगस्त को होगा अन्न उत्सव दृ मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे कार्यक्रम को संबोधित

25 हजार 435 राशन दुकानों पर एक साथ होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री चौहान का मंत्रि.परिषद की बैठक के पूर्व संबोधन

रतलाम 27 जुलाई 2021ध् मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्रदेश में 7 अगस्त को अन्न उत्सव मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रदेश की 25 हजार 435 राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण होगा। प्रत्येक दुकान पर प्रतीकात्मक रूप से 100 हितग्राहियों को थैले में राशन दिया जायेगा। दुकानों पर यह आयोजन कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की सभी उचित मूल्य दुकानों पर 100.100 लोगों के जुड़ने से 25 लाख से अधिक व्यक्ति कार्यक्रम से जुड़ेंगे। साथ ही सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी प्रदेशवासी वर्चुअली जुड़ेंगे। यह प्रदेश का ही नहीं अपितु देश का एक प्रमुख कार्यक्रम होगा। प्रत्येक दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी बनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि.परिषद की बैठक के पूर्व संबोधन में यह बात कही। मंत्रि.परिषद की बैठक वंदे.मातरम के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में हुई वर्षा पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे फसलों को जीवन मिला है।

Trending