RATLAM

44% जनसंख्या को लग चुका है कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़कोरोना के 11 नये पॉजिटिव प्रकरण

Published

on

44% जनसंख्या को लग चुका है कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान में 2 करोड़ 42 लाख लोगों को पहली डोज़ दी जा चुकी है। इस प्रकार प्रदेश की 44ः पात्र जनसंख्या को पहला डोज लगाया जा चुका है। प्रदेश में 47 लाख 30 हजार लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज़ भी लगाया जा चुका हैए जो पात्र जनसंख्या का 9ः है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में दस के वायल से 11 लोगों को वैक्सीनेट करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। जुलाई माह में 25 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं। अगस्त माह में भी अधिक से अधिक टीकाकरण हो। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रीगण को अपने जिलों में टीकाकरण अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी जारी रहें। कल कोरोना के 11 नये पॉजिटिव प्रकरण आये थे। कोरोना संक्रमण के संबंध में सतर्क रहना आवश्यक है। मंत्री अपने.अपने प्रभार के जिलों में कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन और टेस्टिंग के लिए जन.सामान्य को निरंतर प्रेरित करें।

Trending