रतलाम 28 जुलाई 2021ध् जिले में शालाओं में पेयजल की उपलब्धता के लिए जल जीवन मिशन के तहत विशेष कार्य किए जा रहे हैं । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में शालाओं में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
योजना के अंतर्गत जिले के रतलामए जावरा एवं सैलाना की 1594 शालाओं में पेयजल कार्य प्रस्तावित है। इनमें से रतलाम उपखंड के 384ए जावरा के 588 तथा सैलाना की 622 शालाएं शामिल हैं। इन शालाओं में से 924 शालाओं में कार्य प्रगतिरत है तथा 108 में कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शालाओं के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिले की 1084 आंगनबाड़ियों में इस योजना के तहत पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इनमें रतलाम उपखंड के 274ए जावरा की 561 तथा सैलाना के 249 आंगनवाड़ियां शामिल हैं। इन आंगनवाड़ी केंद्रों में से 514 केंद्रों पर कार्य प्रगतिरत है तथा 43 पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है।