झाबुआ

अन्न उत्सव के संबंध में बैठक

Published

on

झाबुआ, 29 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में अन्न उत्सव के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा दिनांक 7 अगस्त को अन्न दिवस होने पर जिले की उचित मूल्य की दुकानों में व्यवस्थित तरिके से अनाज का वितरण सुनिश्चित करने उचित मूल्य की दुकानों की साज सज्जा कर उपभोक्ताओं को बेहतरिन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। अन्न दिवस के दिन माननीय जनप्रतिनिधियों को उचित मूल्य की दुकान में अतिथि के रूप में बुलवाकर अनाज का वितरण करवाए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, सहकारीता बैंक के महाप्रबंधक, नान के प्रबंधक, एवं सहकारिता उपायुक्त श्री अमरीश वैद्य उपस्थित थे।
संदेश- कोरोना टीकाकरण एक शुरूवात दो गज की दूरी, माॅस्क है जरूरी। अब हारेगा कोरोना और होगी हमारी जीत

Trending