DHAR

बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार हेतु 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Published

on

धार 29 जुलाई 2021/ जिला बाल सुरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष जैन ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रतिवर्ष साहसिक कार्य करने वाले बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाता है। जिनमें 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे जिन्होंने समाज में वीरता और साहस का प्रदर्षन करते हुए किसी सामाजिक कुरीति के विरूद्ध आवाज उठाई है, किसी भी जोखिम से भरी जिन्दगी को बचाया है अथवा किसी अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाकर समाज में जागरूकता लाए हो। ऐसे बच्चे अपना आवेदन जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग धार में जमा करे या आॅनलाईन माध्यम से वेबसाईडwww.iccw.com.in पर भी 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। आवेदनों का अनुमोदन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाऐगा। अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग धार से कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है।

Trending