धार, 29 जुलाई 2021/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि ‘‘महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन’’ (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 एवं नियम 2013 के क्रियान्वयन के तहत जिला स्तर पर स्थानीय परिवाद समिति का गठन किया जाना है। इस समिति में तीन सदस्यों का मनोनयन करने हेतु धार जिले के स्थाई निवासी महिला/पुरूष 10 अगस्त तक आवेदन कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कलेक्टोरेट परिसर से प्राप्त कर 13 अगस्त तक आवेदन पूर्ण भरकर कार्यालय समय तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है।